Lager vs Ale: दिखने में एक जैसी, लेकिन हैं बेहद अलग! जानें इन बीयर में क्या है फर्क 

7 Nov 2023

बीयर ऑर्डर करते वक्त कई लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि वह कौन-सी बीयर पी रहे हैं. जी हां, हम यहां बीयर बनाने वाली कंपनी की बात नहीं कर रहे हैं.

Beer: Ale and Lager

Credit: Getty Images

अगर आप बीयर मेन्यू को ध्यान से देखें तो असल में वहां आपको Ale और Lager दो ऑप्शन नजर आएंगे.

Credit: Getty Images

कई लोग Lager बीयर और Ale  को एक ही समझते हैं तो इन नामों को लेकर हमेशा कन्फ्यूज रहते हैं. आइए कन्फ्यूज़न क्लीयर करते हैं.

Credit: Getty Images

दरसअल, लागर और ऐल, बीयर के ही दो प्रकार हैं. दोनों को अलग-अलग तरीके से फर्मेंट किया जाता है. इसीलिए एक लागर बीयर कहलाती है और दूसरी ऐल बीयर.

Credit: Getty Images

दरअसल, बीयर फर्मेंटेशन के प्रोसेस से बनती है जिसमें यीस्ट की मदद से जौ, गेहूँ, मक्का, चावल आदि को एल्कोहल और कार्बन डाई ऑक्साइड में बदलते हैं.

Credit: Getty Images

बीयर को फर्मेंट करने के लिए जौ, गेहूँ, मक्का, चावल आदि को एक बड़े से टैंक में डाला जाता है और फिर इसमें फर्मेंटेशन यीस्ट को मिक्स किया जाता है.

Credit: Getty Images

जैसे-जैसे यीस्ट और अनाज फर्मेंट होना शुरू होते हैं वैसे ही टैंक के ऊपर झाग बन जाते हैं. इसे Top Fermentaion Process कहा जाता है. यह काम 15-24 डिग्री सेल्सियस तापमान पर गर्म  किया जाता है.

Top Fermentation Yeast 

Credit: Getty Images

जिन बीयर को टॉप फर्मेंटेशन प्रोसेस से बनाया जाता है वह बीयर 'Ale' कहलाती हैं. इस प्रोसेस को 'Ale Fermentation' भी बुलाया जाता है.

Top Fermentation Yeast -  Ale Beer

Credit: Getty Images

 बीयर बनाने के इस दूसरे किस्म के प्रोसेस में 'Saccharomyses Pastorianus' नामक यीस्ट मिलाया जाता है. इसमें फर्मेंटेशन टैंक की सतह पर होता है. यह काम -7 से -33 डिग्री यानी ठंडे तापमान पर किया जाता है.

Bottom Fermentation Yeast -  Lager Beer

Credit: Getty Images

टॉप फर्मेंटेशन प्रोसेस के मुकाबले इसमें बीयर बनने में ज्यादा समय लग जाता है इस प्रोसेस से जितनी भी बीयर बनती हैं उन्हें 'lager' बीयर कहा जाता है. इस प्रोसेस को 'Lager Fermentation' भी बुलाया जाता है.

Bottom Fermentation Yeast -  Lager Beer

Credit: Getty Images

हैनीकैन, बीरा, टुबॉर्ग, कार्ल्सबर्ग, किंगफिशर, बडवाइज़र, कोरोना, होगार्डन आदि सभी लागर बीयर बनाती हैं. यानी  इन्हें बॉटम फर्मेंटेशन प्रोसेस से बनाया गया है. 

Lager Beers in India

Credit:  Instagram

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)