गोस्ट फेस किलाह (Ghost face Killah) बीयर को तीखी मिर्चियों से तैयार किया जाता है.
Credit: Credit name
इसे अमेरिकी राज्य कोलाराडो में तैयार किया जाता है.
इस बीयर में ज्यादा नशा नहीं होता है. इसमें महज 5.2 प्रतिशत ही एल्कॉहल होती है.
इसे बनाने में जालापीनो, हाबानेरो, सेराना, फ्रेसनो, एनाहिम पेपर्स और गोस्ट पेपर जैसी मिर्चों का इस्तेमाल होता है.
यह इतनी तीखी होती है कि इसे पीने में अच्छ-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं.
इसकी बोतल पर कई तरह की चेतावनियां भी दी होती हैं.