बीयर के साथ अधिकतर लोग चखने में ऑमलेट का स्वाद लेना पसंद करते हैं जिसे तेल में बनाया जाता है.
लेकिन फूड के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करने का चलन चल पड़ा है. जिसमें से कुछ एक्सरपेरिमेंट तो वाकई हैरान कर देते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स तवे पर पहले बीयर डालता है और फिर अंडे का बैटर उसपर फैला देता है.
चारों तरफ बीयर डालने के बाद वह इसकी भुर्जी बनाकर सर्व कर देता है.
वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट करके इस रेसिपी को बेकार बता रहे हैं.
Credit: foodiee_sahab Instagram