अंतरिक्ष में उगाई जौ से तैयार की गई ये बीयर, जानें क्या है इसका नाम

14 Nov 2023

Credit: Credit Name

सपोरो स्पेस बार्ली (Sapporo Space Barley) अंतरिक्ष में उगाई गई जौ से तैयार की गई बीयर है.

इसे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशनों में उगाई गई जौ से सपोरो ब्रूइरीज लिमिटेड ने तैयार किया है. 

बता दें, यह एक लिमिटेड बीयर थी. इसे बेचने से हुई कमाई को विज्ञान की भलाई के लिए दान दिया गया.

वहीं, अमेरिकी शहर डेलवेयर स्थित ब्रूइरी डॉगफिश हेड ने चांद के उल्कापिंडों की धूल से एक बीयर बनाई थी.

इस बीयर को नाम दिया गया Celest-jewel-ale.

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)