वजन घटाने के लिए केला खाना सही या गलत? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया 

22 AUG 2025

Photo: AI-generated

सुबह नाश्ते में लोग केला खाते हैं, लेकिन इसे लेकर वेट लॉस करने वाले काफी परेशान रहते हैं कि उनको केला खाना चाहिए या नहीं.

Photo: AI-generated

केले का सेवन अक्सर वो लोग करते हैं जो अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं, क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर और कैलोरी होती हैं जो शरीर को तुरंत एनर्जी देती है. मगर क्या ये वेट लॉस के लिए गुणकारी है या नहीं.

Photo: AI-generated

क्या केले वजन घटाने के लिए अच्छे हैं? नोएडा के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की क्लीनिकल न्यूट्रिशन हेड डॉ. करुणा चतुर्वेदी ने कहा, 'सच्चाई कहीं बीच में है.'

Photo: AI-generated

डॉ. चतुर्वेदी के अनुसार, 'केले में फाइबर, पोटैशियम, विटामिन और ऊर्जा बढ़ाने वाले पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं और ये पेट भरने वाला ब्रेकफास्ट हैं.'

Photo: AI-generated

अगर आप नाश्ते के तौर पर केला खाते हैं तो इससे दिन के समय आपको चिप्स, बिस्कुट और स्नैक्स खानें की क्रेविंग्स कम होती है. इस तरह केला वजन कम करने में हेल्प करता है.

Photo: AI-generated

एक मीडियम साइज के केले में 3 ग्राम फाइबर और करीबन 100-110 कैलोरी होती है जो डाइजेशन में मददगार है.

Photo: AI-generated

केला खाने से पेट भरा हुआ लगता है और इस तरह ये ओवरईटिंग से बचाता है. बैलेंस डाइट और सही मात्रा में केला खाना वजन घटाने में कारगार साबित हो सकता है.

Photo: AI-generated

2022 के एक रिसर्च में पाया गया कि केले जैसे फलों से भरपूर फाइबर वाले फूड प्रोडक्ट भूख को कंट्रोल करने और आंत के लिए अच्छा है जो वजन घटाने में मदद करता है.

Photo: AI-generated

हार्वर्ड की रिपोर्ट बताती है कि प्रोसेस्ड स्नैक्स की बजाय साबुत फल खाने से कैलोरी कम होती है और मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है.इसलिए केला और अन्य फलों को डाइट में शामिल करना वजन और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद है.

Photo: AI-generated