केला या खजूर, आपकी सेहत के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?

3 July 2025

BY: Aajtak.in

जब कभी खाने के बाद या खाने से पहले हल्का-फुल्का भूख लगती है तो लोग ऐसा स्नैक्स लेना पसंद करते हैं जो हेल्दी भी हो और नेचुरल भी.

Credit: Freepik

इसमें सबसे पहला नाम केला और खजूर का ही आता है. ऐसे में आज हम जानेंगे कि दोनों में हमारे लिए कौन ज्यादा हेल्दी है और किस में ज्यादा न्यूट्रिशन होता है.

Credit: Freepik

केले में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हार्ट हेल्थ और मसल्स बनाने के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा इसमें विटामिन सी, बी6, और कुछ मैग्नीशियम भी होता है.

Credit: Freepik

तो वहीं, खजूर में आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन बी6 होता है, लेकिन इसमें केले की तुलना में पोटैशियम कम होता है.

Credit: Freepik

आमतौर पर एक केले में लगभग 105 कैलोरी होती है. वही, एक खजूर में लगभग 66 कैलोरी होती है. तो अगर आप  एक केले की अपेक्षा 2-3 खजूर भी लेते हैं तो आप ज्यादा कैलोरी कंज्यूम कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप कम कैलोरी वाली डाइट की तलाश में हैं तो केला ज्यादा बेहतर है.

Credit: Freepik

खजूर में नेचुरल शुगर भरपूर मात्रा में होता है ऐसे में इसे खाते ही शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. तो वहीं, केले में भी शुगर होता है पर बहुत कम. अगर आपको ब्लड शुगर की समस्या है तो केले आपके लिए बेस्ट है.

Credit: Freepik

वर्कआउट से पहले अगर आप कुछ खाना चाहते हैं तो केला और खजूर दोनों बेस्ट है. खजूर में नेचुरल शुगर ज्यादा होता है ऐसे में इसे खाने के बाद शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. तो वहीं, केले खाने के बाद शरीर को धीरे-धीरे एनर्जी मिलती रहती है.

Credit: Freepik

केला और खजूर दोनों ही फाइबर से भरपूर होते हैं, जो डाइजेशन के लिए बेहतर होते हैं. औसतन एक केले में लगभग 3 ग्राम फाइबर होता है. तो वहीं, मुट्ठी 3-4 खजूर से भी लगभग उतना ही फाइबर मिलता है.

Credit: Freepik

अगर देखा जाए तो दोनों ही हेल्दी है. ऐसे में बेहतर ये होगा कि आप दोनों को ही अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं. पर हां, अगर शुगर की प्रॉब्लम है तो खजूर से दूर रहें.

Credit: Freepik