सुबह-सुबह पीते हैं बनाना शेक? इस रेसिपी से स्वाद में लाएं नया ट्विस्ट

 24 July 2023

By: Aajtak.in

कई लोग अपने दिन की हेल्दी डाइट की शुरुआत बनाना शेक पीने के साथ करते हैं.

Tasty Banana Shake

Credit: Freepik

अधिकतर लोग केला, दूध और स्वीटनर मिक्सी में घोलकर पी लेते हैं. अगर आपको सादा बनाना शेक का स्वाद पसदं नहीं आता तो आप ये रेसिपी जरूर ट्राई करें.

Credit: Freepik

बनाना शेक में मजेदार ट्विस्ट देने के लिए बेरीज और ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल कीजिए. यकीन मानिए इनको डालने से इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा. 

Credit: Freepik

1 कप केला 1 कप दूध 1/4 कप क्रीम 1/2 टी स्पून वनीला एसेंस आधा कप क्रश्ड बर्फ 2 चम्मच पिस्टा और बादाम रातभर भिगोए हुए कुछ घंटे बेरीज़ भिगोई हुई

Ingredients

1 गिलास बनाना शेक बनाने के लिए रात को कटोरी में 4 बादाम भिगो दें.

अगले दिन पिस्ता को बारीक काट लें साथ ही कुछ घंटों के लिए बेरीज़ को भी भिगो दें.

Credit:Pexels

अब मिक्सर जार में ठंडा दूध केला और आइस डालकर चला लें.

Credit: Freepik

ऊपर से क्रीम डालकर चम्मच से मिक्स कर दें. साथ ही ड्राई फ्रूट्स और बेरीज भी डाल दें.

Credit: Freepik

आपका बनाना शेक तैयार है लुत्फ उठाएं.

Credit: Freepik