अगर आप बनाना शेक पीना पसंद करते हैं तो इसके सभी फ्लेवर आपको जरूर ट्राई करने चाहिए.
बनाना शेक के कई स्वादिष्ट फ्लेवर आते हैं. जिसमें से एक है कैरेमल फ्लेवर बनाना शेक.
कैरेमल फ्लेवर का बनाना शेक यकीनन आपके नॉर्मल बनाना शेक को मजेदार बना देगा. आइए जानते हैं इसकी परफेक्ट और आसान रेसिपी.
½ कप कारमेल सॉस, 1 बड़ा पका हुआ केला, 1 कप वनीला आइसक्रीम, ½ कप दूध.
एक ब्लेंडर लें उसमें सामग्री अनुसार कैरेमल सॉस, केले के टुकड़े, दूध और वनीला आइस्क्रीम डालकर ब्लेंड कर लें. थोड़ी वनीला आइस्क्रीम टॉपिंग के लिए छोड़ दें.
ब्लेंडर से शेक को एक गिलास में डालें और वनीला आइस्क्रीम डालकर शेक का मजा लें.
टिप्स- अगर आप केले को कुछ देर फ्रीजर में रख देंगे फिर शेक में इस्तेमाल करेंगे तो स्वाद और बढ़िया आएगा.