पोषण से भरपूर बनाना पुडिंग

By: Pooja Saha 20th August 2021

बच्चों को कुछ हेल्दी खिलाने के लिए बनाना पुडिंग एक अच्छा ऑप्शन है.

सबसे पहले एक बर्तन में केले के अलावा सभी सामग्री डालकर फेंट लें.

मीडियम आंच पर एक पैन में तैयार मिश्रण डालकर 8-10 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.

मिश्रण के गाढ़ा होने पर आंच बंद कर इसे रूम टेंप्रेचर पर ठंडा होने के लिए रख दें.

फिर मिश्रण को गिलास में डालकर ऊपर से क्रीम और केले के स्लाइस डाल दें.

इसे 1-2 घंटे तक फ्रिज में सेट होने के लिए रखें.

तय समय के बाद पुडिंग को फ्रिज से निकाल लें.

तैयार है बनाना पुडिंग. कुकीज के साथ सर्व करें.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...