indian gravy sabzi 7

सब्जी में पड़ गया है ज्यादा गरम मसाला? ऐसे करें बैलेंस

By Aajtak.in

10 March 2023

AT SVG latest 1
garam masala 1

गरम मसाला से सब्जी का स्वाद और खुशबू दोनों ही बढ़ जाते हैं.

garam masala

कई बार सब्जी में गरम मसाला ज्याद पड़ जाता है ऐसे में समझ नहीं आता सब्जी का क्या किया जाए.

indian gravy sabzi 5

कुछ टिप्स अपनाकर आप सब्जी का स्वाद ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

indian gravy sabzi 3

अगर पनीर की सब्जी में ज्यादा गरम मसाला डल गया है तो इसमें ताजी मलाई मिला दें इससे स्वाद बैलेंस हो जाएगा.

indian gravy sabzi 4

सब्जी में 2 चम्मच नींबू का रस डालने से भी स्वाद ठीक किया जा सकता है.

indian gravy sabzi 2

आप काजू बादाम के पेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. सब्जी में इसे डालने से ज्यादा गरम मसाले का टेस्ट पता नहीं चलेगा.