अगर आप अपनी रसोई में बेकिंग करते हैं तो यकीनन बकिंग टूल्स का इस्तेमाल भी करते होंगे.
अगर बेकिंग टूल्स को सही से साफ न किया जाए तो यह जल्दी खराब हो जाते हैं. साथ ही इनमें बदबू भी आने लगती है.
आइए जानते हैं बेकिंग टूल्स और एक्विपमेंट की सफाई कैसे करें.
Pic Credit: Getty Imagesसफेद सिरके को उबलते पानी में मिलाएं और इसे अपने बेकवेयर में डालें. कुछ देर बाद साबुन से धो लें. सिलिकॉन मोल्ड्स की सफाई के लिए सिरका सबसे अच्छा काम कर सकता है.
डिशवॉशिंग लिक्विड को पानी में घोलें. ग्रीस हटाने के लिए बर्तनों के चारों तरफ लगाकर स्पंज से रगड़कर साफ कर लें.
लिक्विड पेस्ट बनाने के लिए पानी में 1 टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं. इसे बर्तनों पर लगाएं और तब तक रगड़ें जब तक कि वे चमकदार न हो जाएं. फिर गर्म पानी से धो लें.
एक कटोरी गर्म पानी में सेब के छिलके डालें और उबाल आने दें. इस पानी का एसिडिक नेचर दागों को आसानी से हटाने में मदद करेगा.