10 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

यूं साफ करें बेकिंग टूल्स, न रहेगी बदबू, न रहेंगे दाग

अगर आप अपनी रसोई में बेकिंग करते हैं तो यकीनन बकिंग टूल्स का इस्तेमाल भी करते होंगे.

अगर बेकिंग टूल्स को सही से साफ न किया जाए तो यह जल्दी खराब हो जाते हैं. साथ ही इनमें बदबू भी आने लगती है.

आइए जानते हैं बेकिंग टूल्स और एक्विपमेंट की सफाई कैसे करें.

Pic Credit: Getty Images

सफेद सिरके को उबलते पानी में मिलाएं और इसे अपने बेकवेयर में डालें. कुछ देर बाद साबुन से धो लें. सिलिकॉन मोल्ड्स की सफाई के लिए सिरका सबसे अच्छा काम कर सकता है.

White Vinegar

डिशवॉशिंग लिक्विड को पानी में घोलें. ग्रीस हटाने के लिए बर्तनों के चारों तरफ लगाकर स्पंज से रगड़कर साफ कर लें.

Dishwashing Liquid

लिक्विड पेस्ट बनाने के लिए पानी में 1 टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं. इसे बर्तनों पर लगाएं और तब तक रगड़ें जब तक कि वे चमकदार न हो जाएं. फिर गर्म पानी से धो लें. 

Baking Soda Paste

एक कटोरी गर्म पानी में सेब के छिलके डालें और उबाल आने दें. इस पानी का एसिडिक नेचर दागों को आसानी से हटाने में मदद करेगा. 

Apple Peels