21 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak


सर्दियों में खाएं गार्लिक बाजरा रोटी, जानें विधि

ठंड के मौसम में बाजरे की रोटी जरूर बनाई जाती है. सेहत के लिए फायदेमंद इस रोटी से शरीर में गर्माहट बनी रहती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आपको बाजरे की रोटी का स्वाद पसंद नहीं आता तो एक बार इस गार्लिक रेसिपी को जरूर ट्राई करें, यकीनन बाजरे की रोटी आपकी पसंदादी हो जाएगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- बाजरे का आटा-  3 कप, अदरक-लहसुन पेस्ट- 1/2 टी स्पून, प्याज- 1, दही- 1 कप, लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टी स्पून

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- हल्दी- 1/4 टी स्पून, जीरा- 1/2 टी स्पून, अजवाइन- 1/4 टी स्पून, हींग- 1 चुटकी, धनिया पत्ती- 2-3 टेबलस्पून, नमक- स्वादानुसार.

Pic Credit: urf7i/instagram


बाजरा गार्लिक रोटी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी थाली या परात में बाजरे का आटा और नमक-अजवायन डालकर मिक्स करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब आटे में जीरा, हल्दी, अजवाइन, लाल मिर्च समेत सारे सूखे मसाले डाल दें. बाजारा आटे को गर्म पानी की मदद से गूंथ लें..


अब इन सभी को आटे के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब आटे में अदरक-लहसुन का पेस्ट, एक चुटकी हींग और बारीक कुटी हुई प्याज मिक्स कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब आटे के इस मिश्रण में 2 टेबलस्पून दही और हरी धनिया पत्ती डालकर मिला दें. फिर आटा अच्छी तरह से गूंथे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आटे की लोई बनाने के बाद एक नॉनस्टिक पैन/तवा मीडियम आंच पर गर्म करने रख दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

पानी लगाकर हल्के हाथों से लोई बेलें और तवा गर्म होने के बाद बेली हुई रोटी डाल दें और तवे पर ही दोनों ओर से अच्छे से सेक लें. इसी तरह सारी रोटियां तैयार कर लें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बाजरे की तैयार गर्मागर्म रोटियों पर देसी घी या मक्खन लगाकर सब्जी या दही के साथ सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram