bajra raab drink getty 4

इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए राजस्थान में पीते हैं ये ड्रिंक, स्वाद और सेहत से है भरपूर

AT SVG latest 1

10 Dec 2023

coughing young ill girl wearing white robe wrapped plaid holding hand mouth isolated green

सर्दियों के मौसम में खांसी-जुकाम, बुखार जैसी छोटी-मोटी बीमारियों से बचने के लिए मजबूत इम्यूनिटी की जरूरत होती है.

Barja Raab

bajra raab drink getty 2

मौसमी बीमारियों से राहत पाने के लिए लोग कई घरेलु नुस्खे अपनाते हैं, जिसमें से एक है राजस्थानी ड्रिंक राब. यह स्वादिष्ट तो है ही. साथ ही इसे जादुई ड्रिंक भी कहा जाता है.

Credit: Getty Images

bajra raab drink getty 7

राब बनाना काफी आसान है, आप घर में कभी भी इसे बनाकर पी सकते हैं. बच्चों को भी इसका स्वाद पसंद आएगा और सेहत भी बनेगी. आइए जानते हैं रेसिपी-

Credit: Getty Images

bajra roti getty 7

1/2 कप गुड़ 1/2 कप दूध 4 टेबल स्पून बाजरे का आटा 1 टी स्पून घी एक चुटकी अदरक पाउडर एक चुटकी इलायची पाउडर

सामग्री

Jaggery

सबसे पहले एक कटोरी में गर्म पानी और गुड़ के छोटे-छोटे टुकड़े करके डाल दें. इसे 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही भीगने दें.

bajra roti getty 8

अब गैस पर कढ़ाही रखें और इसमें बाजरे का आटा डालें. इसे लगातार चलाते हुए भूनना शुरू करें. जब यह सुनहरा हो जाए तो गैस बंद करके इसे तुरंत एक प्लेट पर निकाल लें.

bajra raab drink getty 1

अब गैस पर एक पैन रखें और इसमें गुड़ और पानी डालकर मिक्स करें. जब उबाल आ जाए तो भुना हुआ बाजरे का आटा डालकर मिक्स कर दें.

Credit: Getty Images

bajra raab drink getty 8

इसके बाद दूध डालकर अच्छी तरह पका लें. गुड़, दूध और बाजरे के आटे को धीमी आंच में तब तक पकाएं जब तक आटा पैन से अलग न होने लगे.

Credit: Getty Images

bajra raab drink getty 2

बाजरा की राब में खुशबू और स्वाद के लिए इलायची पाउडर, ड्राई फ्रूट्स और अदरक पाउडर डालकर मिक्स करें. आपकी राब तैयार है.

Credit: Getty Images