सर्दियों में ओल्ड मॉन्क के बाद बकार्डी रम को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसे पीने वालों की भी अलग फैन फॉलोइंग है.
हर शराब की बोतल पर छपे कंपनी के लोगो का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है.
ऐसी कई शराब हैं जिनका या तो नाम किसी जानवर पर रखा गया है या लोगो. जिसमें से एक है बकार्डी. इसका लोगो एक चमगादड़ है.
इस रम का लोगो चमगादड़ क्यों रखा गया, इसकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. आइए जानते हैं.
Credit: Gettt Images
दरअसल, बकार्डी रम को इजाद करने वाले शख्स है 'डॉन फैकुंडो बकार्डी मासो', लेकिन इसका लोगो तय किया था उनकी पत्नी डोना अमालिया ने. आइए जानते हैं कैसे-
Credit: Gettt Images
दरअसल, स्पेन में चमगादड़ को अच्छी सेहत और एकता का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है इनके घर में होने से भाग्य अच्छे हो जाते हैं.
Credit: Gettt Images
एक दिन जब फैकुंडो की पत्नी कपंनी की डिस्टिलरी पहुंचीं तो उन्होंने छत पर कई सारे फल और चमगादड़ों का झुंड देखा.
Credit: Gettt Images
ऐसे में उन्होंने स्पेनिश और क्यूबा के लोगों के लिए चिमगादड़ के महत्व को समझा और रम का लोगो चमगादड़ तय कर लिया.
Credit: Gettt Images
यह आइडिया वहां काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ और लोगो इस रम को- 'rum of the bat' नाम से पुकारने लगे.