छठ पूजा भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. बिहार, यूपी, झारखंड में लोग इस बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramछठ पूजा पर बनने वाले प्रसाद को वही लोग बना सकते हैं जो छठी मैया के लिए व्रत रख रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramछठ पूजा का प्रसाद रोज की रसोई में नहीं बल्कि नई साफ सुथरी जगह पर बनना चाहिए.
Pic Credit: urf7i/instagramप्रसाद बनने वाली जगह और बर्तनों को अच्छे से साफ जरूर करें.
Pic Credit: urf7i/instagramठेकुए बनाने के लिए अनाज को साफ जरूर करें.
Pic Credit: urf7i/instagramछठ का प्रसाद गेहूं को धोकर,कूटकर और घर पर ही पीसकर बनाया जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramछठ पूजा के प्रसाद की सामग्री को चिड़िया झूठा ना करें इस बात का भी ध्यान रखें.
Pic Credit: urf7i/instagramछठ पूजा के दौरान आप जिस अनाज से प्रसाद बना रहे हैं याद रहे उसपर पैर ना लगे.