avacado flickr 5

अंदर से सड़ा तो नहीं एवोकाडो... बिना काटे इस ट्रिक से लगाएं पता

AT SVG latest 1

 26 Aug 2023

By: Aajtak.in

avacado sauce chutney

एवोकाडो फल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. हृदय स्वास्थ्य, वजन को नियंत्रित करने और कई तरह के लाभ के लिए लोग इसे अपनी डाइट मे शामिल करते हैं.

Identify Fresh Avacado

avacado flickr 4

एवोकाडो को बाहर से देखकर पता नहीं लगाया जा सकता कि वह अंदर से खराब है या नही. कई बार घर में काटने पर पता चलता है कि यह तो अंदर से सड़ा हुआ है.

Credit: Flickr

avacado flickr 3

अगर आप बिना काटे यह पता लगाना चाहते हैं कि एवोकाडो फ्रेश है या नहीं तो कुछ टिप्स की मदद लें. आइए जानते हैं क्या-

Credit: Flickr

photo 1620 1693032902

आपको एवोकाडो के ऊपर उसकी टिप यानी कि छोटा सो गोला नजर आ रहा होगा.

Credit: Pixabay

photo 1616 1693032916

आप इसको निकालकर देखें. अगर इसके अंदर आपको सफेद परत नजर आए तो समझ जाएं कि यह एवोकाडो सड़ा हुआ है.

photo 1551 1693032919

वहीं, अगर आपको कैप हटाने के बाद यह ब्राउन नजर आए तो समझिए कि यह सड़ने की कगार पर है.

g5fefe465c 1693032881

कैप हटाने पर अगर आपको हरा-हरा नजर आए तो मतलब आपको एवोकाडो एकदम फ्रेश है.