नाश्ते के लिए मिनटों में बनाएं Viral Avacado Toast, जानें बनाने का तरीका

30 Sep 2023

आप भी इस डिश को बड़ी आसानी से घर पर ही बना सकते हैं. आइए जानते हैं नाश्ते में कैसे बनाएं वायरल एवोकाडो टोस्ट-

Avacado Toast

Credit: Pexels

एवोकाडो 1, काला नमक 1 टी स्पून , नींबू आधा , टमाटर 1 छोटा, प्याज 1 छोटा, हरी मिर्च 2 , ब्रेड 2, चिली फ्लेक्स, औरिगैनो

Ingredients

एवोकाडो टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एवोकाडो को बीच में से काटकर इसका बीज अलग करना है.

Credit: Flickre

इसके बाद आधे एवोकाडो को बारीक काट कर एक बाउल में डालें फिर इसमें काला नमक, नींबू, कटे हुए टमाटर, प्याज और हरी मिर्च डालकर मैश कर लें.

Credit: Freepik

अब एक तवा गैस पर चढ़ाएं और इसपर ब्रेड को टोस्ट की तरह सेंक लें. जब ब्रेड गुलाबी हो जाए तो इसके ऊपर एवोकाडो के मिश्रण को फैला लें.

Credit: Freepik

तवे पर ब्रेड का टोस्ट बनाने के लिए इसपर हल्का सा ही ऑयल छिड़कें और तेज आंच पर इसे हल्के हाथों से दबाते हुए सेंक लें.

Credit:  Freepik

अब इसके ऊपर आधे कटे एवोकाडो की स्लाइस रखें फिर इसको फाइनल टच देने के लिए इसके ऊपर औरिगैनो और चिली फ्लेक्स को छिड़क लीजिए.

Credit: Freepik

बस हेल्दी एंड टेस्टी एवोकाडो टोस्ट बनकर तैयार है इसे गर्मागरम सर्व करके इसका आनंद लीजिए.

Credit: Freepik