saffron kesar getty 10

मिनटों में कर लेंगे नकली केसर की पहचान, पैसे खर्च करने से पहले यूं करें चेक

AT SVG latest 1

4 Dec 2023

saffron kesar getty 11

बाजार में मिलने वाली कई चीजों में मिलावट की जाने लगी है. दूध, दही से लेकर कई ड्राई फ्रूट्स तक में आजकल निकली या मिलावटी मिलने लगी है.

Asli nakli kesar

saffron kesar getty 4

केसर भारत के कश्मीर राज्य में उगाया जाता है, जिसे उगाने, निकालने और स्टोर करने का प्रोसेस काफी लम्बा है.

saffron kesar getty 8

यही कारण है कि यह देश के अन्य हिस्सों में काफी महंगा बिकता है. ऐसे में लोग तरह-तरह की मिलावट या निकली केसर बेचना शुरू कर देते हैं.

saffron kesar getty 5

जब भी आप केसर खरीदें तो हमेशा ध्यान दें कि कहीं वह नकली तो नहीं है. आइए जानते हैं यह आपको कैसे पता लगाना है.

saffron kesar getty 7

केसर को जब पानी में डालते हैं तो वह धीरे-धीरे अपना रंग छोड़ती है. वहीं, अगर केसर नकली होगा तो वह पानी में डलते ही उसे गुलाबी कर देगा. आप यह टेस्ट भी कर सकते हैं.

saffron kesar getty 3

केसर काफी गर्मी देती है, खाने पर आपको मीठा स्वाद नहीं आएगा. ऐसे में केसर के 1-2 धागे चीभ पर रखें, अगर आपका सिर घूमने लगे तो समझ जाएं कि केसर असली है.

saffron kesar getty 2

केसर मिलावटी होगा तो यह चीभ पर रखते ही रंग छोड़ देगा. साथ ही इसका स्वाद हल्का मीठा भी लगेगा.

saffron kesar getty 12

केसर के धागे काफी नाजुक होते हैं. आप इन्हें किसी गर्म जगह रखिए फिर हाथ में पकड़िए, अगर असली होगी तो टूट जाएगी. नकली वैसा ही रहेगी.

Pictures: getty Images