ghee malai butter 12

इतने पैसे दिए और खरीद लिया नकली घी? सीख लें कैसे करनी है शुद्धता की पहचान

AT SVG latest 1

 18 Aug 2023

By: Aajtak.in

ghee malai butter 7

किसी भी चीज का शुद्ध होना हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है लेकिन आजकल के जमाने में हर चीज में मिलावट मानो जरूरी हो गई है.

Adulterated Ghee

ghee malai butter 9

खासकर बाजार में मिलने वाला घी शुद्ध है भी या नहीं कोई नहीं कह सकता है. अधिकतर घी मिलावटी निकलते हैं जिसको देखकर ग्राहक असल-नकली का फर्क नहीं कर पाता.

airtel new

मिलावटी घी खाकर सेहत खराब करने से अच्छा है कि आप खरीदने से पहले ही शुद्ध घी का पता लगा लें. आइए जानते हैं तरीका-

home made ghee

तरीका ये है कि एक कटोरी में पानी लेकर तेज गरम घी इसमें डाल दें. अगर ये घी कटोरी में नीचे बैठ जाए तो समझ जाएं कि घी नकली है और इसमें मिलावट की गई है.

ghee

अगर आप जमीन पर भी पानी में घी डालेंगे तो घी ऊपर तैरने लगेगा.

ghee 1

अगर घी हाथों पर रगड़ने से तुरंत पिघल जाए तो मतलब यह बिना मिलावट वाला असली घी है.

photo 1573 1692176496

अगर घी नकली होगा तो आपको इसमें रिफाइंड या अन्य किसी तेल की महक आएगी. वहीं, असली घी की खुशबू अलग ही पहचान में आ जाती है.

ghee malai butter 7

आप सॉल्ट टैस्ट भी कर सकते हैं. अगर घी में नमक मिलाने पर वह नीला हो जाए तो मतलब इसमें कैमिकल हो सकता है.

ghee malai butter 12

शद्ध देसी घी कम तापमान में ही आसानी से पिघल जाता है. वहीं, नकली घी को अच्छी तरह पिघलाने के लिए आपको इसे गरम करना पड़ेगा.