नकली अदरक को पहचानते हैं आप? ऐसे करें जांच

8 March, 2022

अदरक एक औषधि के रूप में कारगर है, खाना बनाने से लेकर चाय बनाने में हम इसका इस्तेमाल करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

बाजार में असली अदरक के नाम पर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है. ऐसे में आप सावधान रहें.

Pic Credit: urf7i/instagram

नकली अदरक खाने से सेहत को नुकसान हो सकता है. बाजार से अदरक खरीदते वक्त यह जानना जरूरी है कि वह असली है भी या नहीं?

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर मंडी में आपको एक साफ सुथरा चमकदार अदरक मिले तो उसे कभी ना खरीदें क्योंकि अदरक की मिट्टी साफ करने में कई बार ऐसिड का प्रयोग भी किया जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

पहाड़ों पर उगने वाले पेड़ तहड़ का हिस्सा काटकर सूखा दिया जाए तो वह बिल्कुल अदरक जैसा नजर आता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अदरक में तहड़ मिलाकर बाजार में बेचा  जा रहा है. दोनों में फर्क पहचानने के लिए आप पहले अदरक को सूंघ कर देख लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अदरक सूंघने पर अगर तेज महक आ रही है मतलब वह असली है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर अदरक असली होगा तो वह जल्दी खराब नहीं होगा, साथ ही असली अदरक में कई रेशे होते हैं. जो नकली में नहीं मिलते.

Pic Credit: urf7i/instagram


अदरक खरीदते समय थोड़ी सी अदरक तोड़़कर देख ली जाए तो जाली और रेशे का पता चल जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram