By Aajtak.in
22, May 2023
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे करके हर क्षेत्र में अपने पैर पसार रहा है. इसी बीच अब खान-पान में भी आप AI की मदद ले सकेंगे.
दिल्ली के आईआईआईटी कॉलेज में पढ़ाने और रिसर्चर प्रोफेसर गणेश बागलर ने सालों की रिसर्च करके एल्गोरिदम तैयार किया, जिसमें खाना बनाने को लेकर आप AI की मदद ले सकते हैं.
रोज क्या नया खाना बनाना है इसकी झंझट से निजात पाने के लिए आप AI की मदद लीजिए. आइए जानते हैं कैसे-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपके घर में जो सामान मौजूद है आप उसी से कोई नई डिश क्रिएट कर सकते हैं.
घर में खाना बनाने के लिए 2 ही समान मौजूद है लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि इससे क्या कुछ नया बनाया जा सकता है.
इस स्थिति में AI की मदद से एक नई डिश तैयार कर सकते हैं.
खास बात यह होगी कि आपको उन्हीं सामान से कई ऑप्शन भी दिए जाएंगे. जिनकी मदद से आप कई सारी चीजें बना सकते हैं.