ठेले पर रखे हुए चमकते फल हर कोई खरीदना चाहता है. चमकदार फल देखकर लगता है कि इसकी क्वालिटी अच्छी है.
Credit: Pixabay
खासकर सेब के साथ ऐसा किया जाता है. लाल चमकते सेब हम घर ले जाते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि वह अच्छे हैं.
Credit: Pixabay
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि सेब को चमाकने के लिए वैक्स की कोटिंग का जाती है.
Credit: agamvirsingh_khalsa Instagram
लाल और चमकदार बनाने के लिए सेब के ऊपर वैक्स लगा दिया जाता है. वीडियो में शख्स चाकू की मदद से वैक्स हटाता नजर आ रहा है.
Credit: agamvirsingh_khalsa Instagram
आप अगर सेब खरीदकर लाएं तो एक बार ये ट्रिक जरूर अपना लें. अगर सेब चिकना लगे या उसमें से सफेद परत निकले तो उसे लेने से बचें.
Credit: Pixabay
माना जाता है कि कस्टमर को आर्कशित करने के अलावा फल और सब्जियों को बदलते मौसम में फ्रेश रखने के लिए मोम की परत चढ़ा दी जाती है.
Credit: Pixabay
कोशिश करें कि सेब को खाने से पहले गरम पानी में अच्छी तरह धो लें ताकि कैमिकल का सफाया हो जाए.
Credit: Pixabay