31 March 2023 By: Aajtak.in

बड़ा फायदेमंद है सेब का सिरका, घर पर ऐसे बनाएं

सेब के सिरके में मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम और कैल्शियम पाए जाते हैं. सेब के सिरके का सेवन इनडाइजेशन की समस्या को जड़ से मिटा देता है. 

Pic Credit: Getty Images

बाजार से खरीदने के बजाए सेब का सिरका आप घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

 10-12 सेब, पानी, दो कांच के बड़े जार.

सामग्री- 

सबसे पहले 10-12 सेब लेकर इन्हें पानी में अच्छे से धो लें. अब छिलका उतारकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें.

जब तक इनमें भूरा रंग न आ जाए इन्हें ऐसे ही छोड़ दें.

अब एक बड़ा कांच का जार लें, उसमें इन टुकड़ों को डाल दें. ऊपर से पानी भर दें.

Pic Credit: Getty Images

जालीदार कपड़ें से बर्तन को ढक दें, ताकि अंदर थोड़ी हवा आती रहे.

Pic Credit: Getty Images

पूरे 6 महीने के बाद आप छान कर इसे एक अन्य जार में कर दें. अब दोबारा इसे 1 महीने के लिए स्टोर करके रखें.

Pic Credit: Getty Images

इसके बाद सेब का सिरका बनकर तैयार हो जाएगा.

Pic Credit: Getty Images