सेब का सेवन शरीर के लिए हेल्दी बताया जाता है. डॉक्टर के मुताबिक रोजाना एक सेब का सेवन हमें कई बीमारियों से दूर रखता है.
1-2 किलो सेब खरीदने के बजाए कई लोग इसकी पेटी खरीदकर घर पर रख लेते हैं. इससे यह सस्ती पड़ती है और बार-बार खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ती.
अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि 1-2 दिन बाद ही सेब खराब होने लगते हैं. ना इनमें खुशबू रहती और ना ही स्वाद.
अगर 2 दिन में आपके सेब की रंगत भी बदल जाती है तो अब परेशान ना हो. अगर सेब को सही तरह से स्टोर किया जाए तो यह महीनेभर तक ताजा रह सकते हैं. आइए जानते हैं-
अगर आप सेब को फ्रिज में स्टोर कर रहे हैं तो इसे कपड़े में लपेटकर रखें. याद रहे यह सेब 6-7 दिन तक ही फ्रेश रहेगा.
सेब को रूम टेंपरेचर पर रखना सबसे बेस्ट बताया जाता है. इसके लिए सेब को किसी पेपर या कपड़े में लपेट दें.
सेब को पेपर में लपेटने के बाद खुली टोकरी नें रख दें. टोकरी पर हवा लगनी चाहिए और यह रूम टेंपरेचर में होनी चाहिए.
Credit: Pixabay