महीनेभर भी खराब नहीं होंगे सेब, स्टोर करने के लिए अपनाएं ये तरीका

23 Nov 2023

सेब का सेवन शरीर के लिए हेल्दी माना जाता है, रोजाना एक सेब खाना सेहत के लिहाज से लाभदायक होता है.

Apple Storage Tips

इसी वजह से लोग घर में ज्यादा मात्रा में सेब स्टोर करके रखते हैं लेकिन वहीं, कुछ लोगों की शिकायत होती है कि ज्यादा दिन तक उनके सेब फ्रेश नहीं रहते.

ऐसे में हम आपके लिए सेब को स्टोर करने का सही तरीका लेकर आए हैं, जिससे आपके सेब सर्दियों के मौसम में लम्बे समय तक फ्रेश रहेंगे.

सर्दियों के मौसम में अगर सेब जम जाते हैं या ठंड की वजह से गल जाते हैं तो ऐसे में इन्हें फ्रिज में रखने से बचें. नहीं तो सेब बहुत जल्दी खराब हो जाएगा.

सेब को हमेशा सूखी जगह पर रखें और कमरे के हल्की ठंडी जगह स्टोर करें. साथ ही ज्यादा ठंडी जगह पर रखने से बचें.

सेब को हमेशा अखबार, कागज या क्राफ्ट पेपर में लपेटकर रखें. सेब को एक के ऊपर एक रख सकते हैं.

आप सेब को स्टोर करने वाली पॉलीथीन में में रखें याद रखें इसमें थोड़े छेद हो सकते हैं.

Credit:  Pixabay