8 Jan, 2023 By: Pallavi Pathak

घर पर बनाएं बाजार जैसा Apple Jam, देखें विधि

ब्रेड के साथ खाया जाने वाला जैम को आप बाजार से खरीदने के बजाए घर पर भी बना सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images

ऐप्पल जैम बनाना बहुत ही आसान है. अपनी रसोई में आप बाजार जैसा गाढ़ा ऐप्पल जैम बनाने के लिए ये परफेक्ट रेसिपी नोट कर लें.

Pic Credit: Getty Images

सामग्री

1 किलो सेब, 1 किलो चीनी, स्वादानुसार नींबू का रस, आधा चम्मच दालचीनी पाउडर.

Pic Credit: Getty Images

सबसे पहले सभी सेबों को काटकर उनके बीज निकालकर  छील लें.

Pic Credit: Getty Images

अब एक भगोने में पानी लें और रात भर सेब को इसमें भिगोकर रख दें.

Pic Credit: Getty Images

अब पानी निकालकर गैस पर कढ़ाही चढ़ाएं और सेब डालकर मुलायम होने तक पका लें. इसमें थोड़ा पानी भी डाल दें.

Pic Credit: Getty Images

उबले हुए सेब को मिक्सी में पीसकर अच्छी तरह छान लें.

Pic Credit: Getty Images

अब छने हुए मिश्रण को कढ़ाई में पकाना शुरू करें. इसे लगातार चलाते रहें.

Pic Credit: Getty Images
Pic Credit: Getty Images

10-15 मिनट बाद इसमें नींबू का रस, चीनी और दालचीनी मिला दें.

अब आंच को धीमा कर दें और पकाते रहें जब तक चीनी घुल न जाए.

Pic Credit: Getty Images

इसके बाद गैस बंद कर दें और रूम टेंपरेचर पर ठंडा कर लें फिर एयर टाइट कंटेनर में जैम को स्टोर करके रख लें.

Pic Credit: Getty Images

जैम से भरे कंटेनर को फ्रिज में रखें और जब मन चाहे लुत्फ उठाएं.

Pic Credit: Getty Images