5 NOV 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के फैंस के पसंदीदा कपल्स में से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.
Credit: Instagram/@anushkasharma
कपल की तरह ही उनके बच्चों वामिका और अकाय का नाम भी चर्चा में बना रहता है. सभी के मन में उन्हें लेकर कई तरह के सवाल हैं.
Credit: Instagram/@Virat.kohli
इन्हीं में से एक सवाल यह भी है कि आखिर विराट और अनुष्का के बच्चे क्या खाते हैं? तो चलिए आपको बताते हैं वे दोनों क्या खाते हैं.
Credit: Instagram/@virat.kohli
अनुष्का-विराट अपने बच्चों को देसी खाना खिलाना पसंद करते हैं. वे दोनों किचन में खड़े होकर खुद खाना पकाते हैं.
Credit: Instagram/@anushkasharma
जी हां, सही सुना आपने. अनुष्का ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे और विराट अपने बच्चों के लिए देसी खाना पकाते हैं.
Credit: Instagram/@anushkasharma
इसके पीछे एक जरूरी कारण यह है कि वे वामिका और अकाय को भारत के व्यंजनों का देसी स्वाद चखाना चाहते हैं.
Credit: Instagram/@virat.kohli
अनुष्का और विराट चाहते हैं कि उनकी अगली पीढ़ी भी पारिवारिक और भारतीय व्यंजनों का महत्व समझे.
Credit: Instagram/@virat.kohli
अनुष्का ने खुलासा किया था कि वे बिल्कुल वैसा ही खाना बनाने की कोशिश करते हैं, जैसा कि उनकी मां बनाती थीं.
Credit: Instagram/@virat.kohli
एक्ट्रेस कभी-कभार थोड़ी चीटिंग करके अपनी मां से रेसिपी भी पूछती हैं.
Credit: Instagram/@anushkasharma
बता दें, घर पर बनाया सादा भारतीय खाना स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है. इसमें ट्रांस फैट कम और फाइबर, प्रोटीन, और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होती है.
Credit: AI
भारतीय खाना आयरन, कैल्शियम, और जिंक जैसे विटामिन और मिनरल्स का भी बेहतरीन सोर्स है.
Credit: AI
ऐसे में अनुष्का और विराट का अपने बच्चों को देसी खाना खिलाने का डिसीजन बच्चों को सेहतमंद भी बनाएगा. यह खाना आप अपने बच्चों को भी खिला सकते हैं.
Credit: AI