02 जनवरी 2023 By: Pallavi Pathak


बनेगी सेहत, मिलेगा स्वाद, यूं तैयार करें अजीर की खीर

शरीर में आयरन की कमी हो या आप मोटापे से परेशान हैं तो अंजीर को डाइट में शामिल करना बेहद फायदेमंद है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अंजीर की खीर स्वाद में तो बढ़िया होती ही है साथ इसका सेवन हमारे लिए हेल्दी भी है. आइए जानते हैं विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

खीर बनाने के लिए सबसे पहले अंजीर को रातभर पानी में भिगोकर रखना होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- 1 कप रात भर भीगे हुए अंजीर, मुट्ठी भर चावल (3-4 घंटे के लिए भिगोए हुए), 1 लीटर दूध, 4-5 टेबल स्पून कडेंस्ड मिल्क,
 6-7 केसर धागे, 1/2 टी स्पून इलायची पाउडर.

Pic Credit: urf7i/instagram

भिगोए हुए अंजीर का मिक्सी में पेस्ट तैयार कर लें. इसके साथ ही चावल को भी दरदरा पीस लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

3-4 मिनट के लिए मध्यम आंच पर भगोने में दूध को पकाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

दूध में चावल का पेस्ट डालें और इसे लगातार चलाएं. इसके 4-5 मिनट बाद अंजीर का पेस्ट डालें और मिश्रण को चलाते रहें.

Pic Credit: urf7i/instagram

जब आपको एक गाढ़ा और क्रीमी मिश्रण मिल जाए तो इसमें कडेंस्ड मिल्क और केसर डालकर उबालें.

Pic Credit: urf7i/instagram

आखिरी में इसमें इलाइची पाउडर डालें फिर मिक्स करके सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram