बनारस की इस दुकान की चाट नीता अंबानी को भाई, अनंत की शादी में भी लगेगा स्टॉल

Credit: aajtak.in

मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत आज अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

अनंत और राधिका की शादी को अटेंड करने के लिए देश और विदेश से बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी पहुंच रहे हैं.

शादी में आने वाले मेहमानों के खानपान का खास ख्याल रखा गया है. गेस्ट फंक्शन के दौरान 2500 से ज्यादा डिशेज का स्वाद चख सकेंगे.

बता दें कि अनंत की शादी में वाराणसी के फेमस काशी चाट भंडार का भी स्टॉल लगेगा.

अनंत की शादी में आने वाले मेहमान इस फेमस दुकान की टिक्की, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौ़ड़ी और कुल्फी जैसे आइटम का लुत्फ उठा सकेंगे.

बता दें कि हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने नीता अंबानी वाराणसी पहुंची थीं.

इस दौरान वह काशी चाट भंडार भी पहुंची थीं. वहां के सभी फूड आइटम्स को ट्राई किया था. 

चाट समेत सभी फूड आइटम्स के स्वाद से खुश होकर नीता अंबानी ने खुद दुकान के मालिक राकेश केशरी को अनंत की शादी में स्टॉल लगाने का न्योता दिया था.