अनंत-राधिका की शादी में मिठाइयां ही मिठाइयां, लोगों ने कहा- इतनी मिठाई कैसे होगी खत्म

16 July 2024

aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए और एक-दूजे के हो गए.

अनंत-राधिका की शादी में देश-विदेश से कई  हाई प्रोफाइल मेहमान पहुंचे थे. ऐसे में सबके खानपान का भरपूर ख्याल भी रखा गया.

अनंत-राधिका की शादी में आए लोगों को बेहतरीन मिठाइयों का स्वाद चखने को मिला. 

credit: viralbhyani

अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए लस्सी, ठंडाई, तिरामिसू के बिस्तर पर परोसी गई कैवियार, हाइपर रियलिस्टिक केक फ्रूट्स, डेसर्ट, हलवा, चिक्की समेत कई वैरायटीज की मिठाइयों की व्यवस्था की थी.

credit: viralbhyani

इसके अलावा मेन्यू में पारंपरिक बंगाली और गुजराती मिठाइयां भी शामिल की गई थीं.

credit: viralbhyani

सभी मिठाइयों को स्टॉल पर बेहतरीन तरीके से सजाया गया था. स्वीट्स मेहमानों तक आसानी से पहुंच सके, उसके लिए सर्विंग ट्रेन भी थी.

credit: viralbhyani

इतनी मिठाइयों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. उन्होंने तरह-तरह के कमेंट किए.

एक यूजर ने कहा कि उनका 100 पुनर्जन्म होगा तभी इतनी मिठाई खत्म होगी. वहीं, दूसरे ने कहा कि एक ही पेट है यार.