नॉनस्टॉप 40 दिन चलेगा अंबानी परिवार का भंडारा, थाली में परोसी जा रहीं ये स्वादिष्ट चीजें

15 July 2024

AajTak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जलसा पूरी दुनिया ने देखा. 12 जुलाई को संपन्न हुए इस विवाह में देश-दुनिया की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.

अंबानी परिवार ने न सिर्फ मेहमानों के लिए शानदार व्यवस्था की थी, बल्कि वो अपने आलीशान घर एंटीलिया के नीचे भी आम जानता के लिए नॉनस्टॉप भंडारा चला रहे हैं.

अनंत-राधिका के वेडिंग वीक में अंबानी परिवार ने अपने घर के नीचे आम लोगों के लिए भंडारा शुरू किया था, जो 40 दिन तक चलने वाला है.

सूत्रों की मानें तो इस भंडारे में रोजाना 9000 हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि अंबानी परिवार के भंडारे में मिल रहे व्यंजन कितने खास हैं.

एक वायरल वीडिया के मुताबिक, इस भंडारे में वेज पुलाव, ढोकला, पूरी, गट्टे की सब्जी, पनीर की सब्जी, छोले और जायकेदार रायता परोसा जा रहा है.

भंडारे में दाल मखनी, जीरा राइस, पकौड़े, आलू की सब्जी, गुलाब जामुन और हलवा भी मिल रहा है. यहां लोगों के लिए तसल्ली से बैठकर खाने की व्यवस्था की गई है.

यहां भंडारा खाने आए कुछ लोगों ने बताया कि खाना वाकई बहुत स्वादिष्ट है. खाने के बाद लोगों ने अंबानी परिवार को दिल खोलकर दुआएं भी दी हैं.

एक महिला ने कहा कि यहां से अब तक कोई भूखे पेट नहीं लौटा है. ईश्वर उनको लंबी उम्र दे और उनके जीवन में खुशियां ऐसे ही बनी रहें.