मिनटों में निकल जाएंगे अनार के सारे दाने, अपनाएं ये आसान टिप्स

24 Oct 2023

अनार का सेवन शरीर के लिए काफी हेल्दी साबित होता है लेकिन अनार को छीलना झंझट का काम लगता है.

Pomegranate peeling 

अनार का जूस अधिकतर लोग बाहर से ही पीते हैं यहां तक कि इसे छीलना ना पड़े इसीलिए लोग घर में अनार लाना टाल देते हैं.

अनार के एक-एक दाने को अलग करना वाकई झंझट का काम है लेकिन आप परेशान ना हों क्योंकि हम आपको अनार छिलने के टिप्स बता रहे हैं,

अगर आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें तो मिनटों में अनार के सारे दानें बिना किसी झंझट के निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं-

गैस पर एक भगोना चढ़ाएं और इसमें 2 गिलास पानी डालकर गर्म कर लें. इसके अलावा अनार के क्राउन को यानी कि ऊपर से काट दें.

अब इस गर्म पानी में अनार डालकर रख दें. इससे यह थोड़ा ढीला हो जाएगा. अब ऊंगलियों की मदद से अनार के दानें अच्छे से निकल जाएंगे.

अगर आप अनार को सही तरीके से काटेंगे तब भी इसके सारे दाने आसान से बाहर आ जाएंगे. इसके लिए सबसे पहले अनार के ऊपर चाकू से चौकोर शेप में कट लगाएं.

कट के अनुसार अनार का छिलका उतार लें. इसके बाद चाकू से थोड़े-थोड़े कट कोनों पर लगाएं फिर इसी तरफ से अनार को काट लें.

Credit:  Facebook

आप देखेंगे कि स्लाइस निकालने के बाद कितनी आसानी से सारे दानें बाहर आ सकते हैं.

Pictures Credit: Pixabay