02 जनवरी 2023 By: Pallavi Pathak

बढ़ेगी आपकी इम्यूनिटी, यूं तैयार करें चटपटी आंवला कैंडी

चटपटी आंवला कैंडी में आपको भरपूर पोषक तत्व मिलेंगे, इसमें मौजूद विटामिन सी आपकी इम्यूनिटी तो बढ़ाएगा ही साथ ही आपका लिवर भी फिट रहेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

आप घर में बड़ी आसानी से आंवला कैंडी बना सकते हैं. आइए देखते हैं विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री-  1.5 चम्मच जीरा, 1.5 चम्मच पिसी चीनी, 2 किलो आंवला, 1.5 किलो चीनी, 1.5 चम्मच चाट मसाला.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले आंवले को अच्छी तरह धोकर एक कुकर में डालें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब कुकर में एक गिलास पानी डालकर बस एक सीटी लगा दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

कुकर से निकालकर ठंडा होने के बाद आंवले के छिलके उतार लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब आंवले के पीस को कैंडी की शेप में निकाल लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

फिर एक प्लेट में आंवला करके चीनी फैला दें. ऊपर से सूखा कपड़ा ढक दें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक-दो दिन के लिए आंवलों को कपड़े से ढककर ही रखा रहने दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

दो दिन बाद तक चीनी आंवले में पूरी तरह घुल चुकी होगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

Heading 2

अब छन्नी से आवंलों को छान लेंगे और रस अलग रख देंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद कैंडी को 2 दिन तक सुखाएंगे. इस तरह तैयार कैंडी को स्टोर करके रख सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram