अनंत-राधिका की शादी में अमेरिकी महिला ने छककर खाए ये फूड्स, फेवरेट डिश जान होगी हैरानी

18 July 2024

अनंत-राधिका की शादी में जिन विदेशी मेहमानों ने लाइमलाइट बटोरी उनमें अमेरिका की फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और फेमस टिकटॉकर जूलिया चेफ भी शामिल थीं.

Credit- Instagram

जूलिया ने शादी से जुड़े कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसमें अनंत-राधिका की शादी का भव्य नजारा दिख रहा है. जूलिया ने हाल में एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें शादी में खानपान की व्यवस्था पर बात की है.

Credit- Instagram

जूलिया शादी में खानपान के इंतजाम को देखकर हैरान हो गईं. उन्होंने कहा कि राधिका-अनंत की शादी में उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन खाना खाया.

Credit- Instagram

उन्होंने बताया कि शादी में बहुत अलग-अलग तरह का खाना था. इसमें भारतीय फूड्स भी शामिल थे और हर स्टेट का फूड वहां मिल रहा था. उन्होंने बताया कि फूड सेंटर में इटली का फेमस रेस्त्रां IL borro का स्टॉल भी था.

Credit- Instagram

जूलिया ने बताया कि वो न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं और इसलिए उन्हें बेस्ट क्वालिटी के पिज्जा ही पसंद है. उन्होंने कहा कि राधिका-अनंत की शादी में उन्होंने अपनी जिंदगी का बेस्ट पिज्जा खाया और इतना खाया कि उल्टी हो जाए.

Credit- Instagram

जूलिया ने बताया कि शादी में जितनी भी डिशेज बनी थीं, सभी के इंग्रेडिएंट्स विदेशों से मंगाए गए थे और वहां बहुत सारे शेफ मौजूद थे. उन्होंने बताया कि वहां एशिया का फेमस रेस्त्रां सिंगापुर स्थित Hutong भी था.

Credit- Instagram

उन्होंने बताया कि शादी में Pesto के साथ Burrata Waffles भी था जो कि उन्हें काफी पसंद आया.

Credit- Instagram

जूलिया के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर पूछा कि उन्हें इंडियन डिश में सबसे अच्छा क्या लगता है जिसके जवाब में जूलिया ने जो कहा उस पर आपको हैरानी होगी.

जूलिया का फेवरेट इंडियन फूड?

Credit- Instagram

उन्होंने जवाब में लिखा, 'मुझे चना मसाला बहुत पसंद है. यह मेरे फेवरेट फूड्स में से एक है. यह मुझे इतना पसंद है कि पिछले साल अपनी एनिवर्सरी पर मैंने अपना फेंसी डिनर कैंसिल कर दिया था और घर पर चना मसाला खाया था.'

Credit- Instagram