20 Dec 2022 By. Aajtak.in

जब दवा के तौर पर इस्तेमाल हुई दारू! जानें पूरा इतिहास 

शराब पीना सेहत के लिए घातक है, यह एक स्वीकार्य तथ्य है. साल दुनिया भर में इसकी वजह से 30 लाख जानें जाती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इंसानी इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है, जब बीमारियों के इलाज और बेहतर सेहत के लिए शराब का इस्तेमाल हुआ. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फिर चाहे पेट दर्द हो, कब्ज या फिर फ्लू और मलेरिया जैसी उस दौर की महामारियां, शराब हर मर्ज की दवा बनती रही. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जैसे-जैसे लोग यह समझते गए कि यह सिर्फ दवा ही नहीं, 'दारू' भी है, दुनिया शराब के बुरे असर में घिरती गई. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्राचीन मिस्र और चीन में शराब के दवा के तौर पर इस्तेमाल के सबसे शुरुआती उदाहरण मिलते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्राचीन वक्त में जड़ी बूटी मिली एल्कॉहल का इस्तेमाल अस्थमा, कफ, कब्ज से लेकर पीलिया तक के इलाज में हो रहा था.

Pic Credit: urf7i/instagram

17वीं शताब्दी में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में मलेरिया से बचने के लिए जिन एंड टॉनिक वॉटर का इस्तेमाल करती थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ब्रिटिश पीएम विंस्टन चर्चिल ने एक बार कहा था, 'जिन एंड टॉनिक ने ब्रिटिश सल्तनत के सभी डॉक्टरों की तुलना में ज्यादा अंग्रेजों की जानें बचाई हैं.'

Pic Credit: urf7i/instagram

19वीं शताब्दी में जब फ्रेंच सैनिक उत्तरी अफ्रीका पहुंचे तो उन्होंने हरे रंग की शराब एबसिंथ को बुखार, मलेरिया, दस्त आदि के दवा के तौर पर लिया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

1918 में पूरी दुनिया स्पेनिश फ्लू महामारी की चपेट में आ गई थी. उस वक्त बहुत सारे लोगों ने इस महामारी से लड़ने के लिए व्हिस्की का सेवन किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

19वीं शताब्दी के आखिर और 20वीं शताब्दी की शुरुआत में ब्रांडी का इस्तेमाल कार्डियक स्टिमुलेंट के तौर पर होता रहा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कहते हैं कि अंटार्कटिका की साहसिक खोज के दौरान ब्रांडी का इस्तेमाल दवा के तौर पर होता रहा. 1960 के दशक में भी ब्रांडी चेतना शून्य करने वाली दवा थी.

Pic Credit: urf7i/instagram