अजवायन और नींबू दोनों ही हमारे पेट के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. इन दोनों से बना ड्रिंक शरीर के टॉक्सिन्स निकलाने के लिए डिटॉक्स वॉटर का काम करता है.
पेट दर्द की शिकायत होने पर भी लोग इस पानी को पीना प्रिफर करते हैं. आइए जानते हैं बनाने का तरीका-
सबसे पहले गैस पर भगोने रखें और इसमें 1 गिलास पानी डालकर गरम करें.
Credit: Pixabay
पानी में उबाल आते ही 1 चम्मच अजवायन डालकर मिक्स कर लें.
Credit: Getty Images
2-3 मिनट तक उबालें और फिर गैस बंद कर दें.
Credit: Getty Images
जब पानी गुनगुना हो जाए तो इसमें आधा नींबू निचोड़कर पी जाएं.
Credit: Getty Images