सुबह खाली पेट नींबू और अजवायन से बनाकर पिएं ये ड्रिंक, ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल

 03 August 2023

By: Aajtak.in

अजवायन और नींबू दोनों ही हमारे पेट के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. इन दोनों से बना ड्रिंक शरीर के टॉक्सिन्स निकलाने के लिए डिटॉक्स वॉटर का काम करता है.

Blood Pressure Control Drink

पेट दर्द की शिकायत होने पर भी लोग इस पानी को पीना प्रिफर करते हैं.  आइए जानते हैं बनाने का तरीका-

सबसे पहले गैस पर भगोने रखें और इसमें 1 गिलास पानी डालकर गरम करें.

Credit: Pixabay

पानी में उबाल आते ही 1 चम्मच अजवायन डालकर मिक्स कर लें.

Credit: Getty Images

2-3 मिनट तक उबालें और फिर गैस बंद कर दें.

Credit: Getty Images

जब पानी गुनगुना हो जाए तो इसमें आधा नींबू निचोड़कर पी जाएं.

Credit: Getty Images