9 Jan, 2023
By: Pallavi Pathak
बढ़ेगी इम्यूनिटी, यूं बनाएं अजवाइन का काढ़ा
सामग्री-
3 कप पानी, अजवाइन- 1/4 टी स्पून, काली मिर्च पाउडर- 1 चुटकी, अदरक- 1/4 टी स्पून.
Pic Credit: Getty Images
अजवाइन का काढ़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर गर्म होने रख दें.
Pic Credit: Getty Images
पानी में उबाल आने के बाद अदरक और काली मिर्च कूट कर डाल दें.
Pic Credit: Getty Images
1 मिनट बाद इसमें अजवाइन भी डाल दें और 4-5 मिनट तक लो फ्लेम पर खौलने दें.
Pic Credit: Getty Images
Pic Credit: Getty Images
जब पानी उबलकर आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें और गर्मागर्म सर्व करें.
Pic Credit: Getty Images
अजवाइन के काढ़े में स्वाद लाने के लिए आप चुटकी भर काला नमक और कुछ पुदीना की पत्ती डाल सकते हैं.
Pic Credit: Getty Images
ये भी देखें
सोने से पहले दूध में ये चीज मिलाकर पीने से हड्डियां होती हैं मजबूत, कब्ज से भी छुटकारा
कहीं आपके घर में रखे हुए मखाने तो नहीं हो रहे खराब? ऐसे रखें सुरक्षित
इस कड़वी सब्जी का जूस पीने से कंट्रोल में आ सकता है डायबिटीज, वजन भी करता है कम
क्या आप भी रात में खाते हैं खीरा? झेलनी पड़ सकती हैं ये मुसीबतें