Air Fryer इस्तेमाल करने में आप तो नहीं कर रहे ये गलती? याद रख लें सही तरीका

 18 July 2023

By: Aajtak.in

Air Fryer का इस्तेमाल आजकल काफी बढ़ गया है, खासकर ऑयली खाने से परहेज करने वालों के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है.

Air Fryer Tips

Credit name: Getty Images

एयर फ्रायर में भी फूड आइटम को फ्राई और रोस्ट किया जाता है. खास बात यह है कि इसमें बहुत कम तेल का यूज होता है.

Credit: Getty Images

अगर आप भी अपने घर एयर फ्रायर लाने का सोच रहे हैं तो जरा इन बातों पर गौर करें.

Credit: Getty Images

आपका इसका गलत तरीके से यूज करेंगे तो यह जल्दी खराब हो सकता है. आइए जानते हैं-

Credit: Getty Images

एयर फ्रायर को इस्तेमाल करते हुए हमेशा ध्यान दें कि उसका टेंपरेचर और डिश का चयन एकदम सही है.

Credit: Getty Images

अगर टेंपरेचर ज्यादा होगा तो खाना जल जाएगा. ज्यादा धुएं के कारण एयर फ्रायर खराब भी हो सकता है.

Credit: Getty Images

याद रहे जब भी आप एयर फ्रायर में कोई फूड आइटम रखें तो प्लेट के साथ-साथ उसे भी तेल से थोड़ा ग्रीस कर लें.

Credit: Getty Images

एयर फ्रयर की ट्रे नॉन स्टिक होती है. इसीलिए इसे हल्के हाथों से साफ करें. इसकी कोटिंग निकलने पर आपका खाना ठीक तरह से फ्राई नहीं होगा.

Credit: Getty Images

एयर फ्रायर को कभी भी ओवर फ्लो ना करें. एक बार में कम आइटम ही रखें ताकि कोने-कोने से अच्छी तरह फ्राई हो पाए.

Credit: Getty Images