ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. ये महंगे भी आते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramऔर अब मिलावटखोरों ने ड्राई फ्रूट्स को भी नहीं छोड़ा है.
Pic Credit: urf7i/instagramपैसे खर्च कर नकली ड्राई फ्रूट्स खरीदने से अच्छा है आप पहले उनकी जांच कर लें.
Pic Credit: urf7i/instagramआज हम आपको मिलवाटी पिस्ता की परख करना बता रहें हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramमूंगफली के दानों को हरे रंग के केमिकल में मिलाकर उसका पिस्ता के रूप में इस्तेमाल हो रहा है.
Pic Credit: urf7i/instagramमूंगफली के हरे दाने सुखाने के बाद हुबहू पिस्ता जैसे लगते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramपिस्ता खरीदने जाएं तो पहले इसका एक दाना चबाकर देखें. अगर यह बहुत ज्यादा हार्ड है तो समझ जाए कि यह बहुत पुराना है.
Pic Credit: urf7i/instagramपिस्ता को 1 घंटे पानी में भिगोकर रख दीजिए. अगर हल्का रंग निकले तो समझिए इसमें मिलावट है.
Pic Credit: urf7i/instagram