आजकल दूध, दही, मसालों से लेकर फल और सब्जियों तक में मिलावट देखते को मिलती है.
इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने लोगों को और डरा दिया है. जिसमें वैक्स से पत्तागोभी तैयार करते दिखाया गया है.
वैक्स से बनी ये पत्तागोभी वाकई लोगों को डरा रही है. देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
पत्तागोभी बनाने के लिए शख्स गर्म पानी में वैक्स और कलर डालता है. फिर कुछ ही मिनटों में पत्तागोभी तैयार हो जाती है.
दरअसल, यह पत्तागोभी सलाद को सजाने या कहें तो दिखाने के लिए बनाई गई है. सेवन करना इसका उद्देश्य नहीं है.
वीडियो देख कई यूजर हैरान हैं. हालांकि कई लोगों का कहना है कि यह खाने के लिए सिर्फ फूड प्लेटिंग के लिए है.
Credit: viewsaddict