हमेशा कड़क और परफेक्ट बनेगी अदरक वाली चाय, नोट करें ये सही स्टेप्स

29 Nov 2023

सर्दियों के मौसम में अदरक वाली गरम चाय की प्याली का एक घूंठ ही राहत दे देता है. तरोताजा रखने के साथ यह गले के खराब, खांसी, कफ का भी निवारण है.

Adrak Kadak Chai

अगर आप भी रोज सुबह उठकर अदरक वाली चाय बनाते हैं तो बेहतरीन स्वाद के लिए सही रेसिपी जानना तो बनता है क्योंकि कई लोगों का कहना है कि उनकी चाय में परफेक्ट स्वाद नहीं आ पाता. आइए जानते हैं सही स्टेप्स.

1 कप पानी 1/2 टेबल स्पून चायपत्ती 1 टी स्पून चीनी आधा कप दूध 1 इंच अदरक

1 कप दूध सामग्री

अदरक की कड़क चाय बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर भगोना रखें और इसमें पानी डालकर गरम करें.

जब पानी में उबाल आना शुरू हो जाए तो इसमें सामग्री अनुसार अदरक को अच्छी तरह कूटकर डाल दें.

2 उबाल आने के बाद इसमें चाय की पत्ती और चीनी डालकर मिक्स कर दें. 1 मिनट तक इसे मीडियम से हाई फ्लेम पर पकाएं.

इसके बाद दूध डालें और धीमी से मध्यम आंच पर अच्छे से उबलने दें. 3-4 मिनट अच्छी तरह पकाकर छानकर चुस्की लें.

Credit: Getty Images