Snapinstaapp 463325548 18468584434054216 844893946053087139 n 1080ITG 1735540985394

रुबीना दिलैक पार्टीज में पीती हैं ये स्पेशल जूस, वजन घटाने के साथ पेट भी करता है साफ

AT SVG latest 1

01 Jan 2025

aajtak.in

Snapinstaapp 469380341 18478664878054216 79552009197907576 n 1080ITG 1735540986812

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी हेल्थ और फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं.

Snapinstaapp 465892109 18464927641058086 3156028134358889184 n 1080ITG 1735541182581

हाल ही में उनकी दोस्त एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने उनसे जुड़ा एक राज खोला है.

tomato juice sixteen nineITG 1735541476977

उनके मुताबिक रुबीना पार्टीज में तो जाती हैं, लेकिन वह वहां पर सिर्फ टमाटर का जूस पीती हैं.

tomato juiceITG 1735541474300

टमाटर का जूस पीने से आपको कई तरह के पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है. इसमें विटामिंस, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे लाइकोपीन होते हैं.

Phone and heart Attack

टमाटर का जूस पीने से हार्ट हेल्दी रहता है. कोलेस्ट्रॉल लेवल और ब्लड प्रेशर लेवल कंट्रोल में रहता है.

g90ef2353b 1735541605

टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो कोलेजन के निर्माण को बूस्ट करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

tomato juice9898899ITG 1735541475651

इसमें  मैग्नीशियम, पोटैशियम और अधिक मात्रा में पानी होता है, जो बॉडी में हाइड्रेशन को बनाए रखने में मदद करते हैं.

kabj988789989898

टमाटर का जूस पीने से पाचन तंत्र सही रहता है और कब्ज जैसी बीमारियां दूर रहती है.

tomatojuice mos 100216014949ITG 1735541472832

बता दें कि टमाटर के जूस में अच्छा-खासा फाइबर रहता है, जो आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.