शौकीनों के लिए जल्द आ रही वोदका वाली Sprite! जानिए सारी डिटेल्स

31 Oct 2023

शराब पीने वालों से हमेशा पूछा जाता है कि आप दारू के साथ कोक लेंगे या पानी? वहीं, वोदका के साथ स्प्राइट लेंगे या सोडा?

Vodka and sprite in one can

Credit:  Pexels

दारू खरीदते वक्त उसके साथ कॉम्बीनेशन में कोक, सोडा या चिल्ड पानी जरूर लिया जाता है.

Credit:  Pixabay

इसी को देखते हुए कोका कोला और मशहूर व्हिस्की मेकर जैक डेनियल्स ने मिलकर एक रेडी टु ड्रिंक कॉकटेल तैयार किया था. जिसमें 1 कैन में शराब और कोक मिक्स मिल जाती, बस आपको खोलकर पीनी है.

वहीं, रही बात वोदका की तो इसके साथ शौकीन स्प्राइट का साथ बेस्ट मानते हैं. इन दोनों को मिलाकर कई तरह की कॉकटेल भी तैयार होती हैं.

Credit: Pixabay 

वोदका वाले भी अब परेशान ना हों. क्योंकि बहुत जल्दी बाजार में ऐसा कैन आने वाला है जिसमें वोदका के साथ स्प्राइट मिक्स मिलेगी. वोदका के शौकीनों के यह Pre-mix एक तोहफा है.

Credit: Getty Images

जी हां, फ्रांस के पेरनोड और कोक ने बताय कि Absolute और Sprite कॉकटेल 2024 की शुरुआत से ब्रिटेन, नीदरलैंड और स्पेन सहित चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में अगले साल तक लॉन्च कर दी जाएगी.

Credit: Getty Images