रोज की डाइट में इन सब्जियों को करें शामिल, प्रोटीन की कमी होगी दूर

12 July 2025

Photo: Freepik

हेल्थ और फिटनेस पर लोग पहले के मुकाबले अब ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. इसके साथ ही वो अब लोग अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखते हैं.

Photo: AI-generated

नॉनवेज और अंडो में भरपूर प्रोटीन पाया जाता है, लेकिन अगर आप शाकाहारी हैं. तो हम आपको कुछ सब्जियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं और प्रोटीन की कमी को दूर कर सकते हैं. 

Photo: AI-generated

कुछ सब्जियों में काफी प्रोटीन होता है. आइए जानते हैं कि वो कौन-सी सब्जियां हैं जिन्हें हमें अपनी डाइट में प्रोटीन इनटेक बढ़ाने के लिए जरूर शामिल करना चाहिए.

Photo: AI-generated

हाई प्रोटीन सब्जियों में मटर पहले नंबर पर है, जिससे हमारी बॉडी को काफी प्रोटीन मिलता है. करीबन 8 ग्राम प्रोटीन हमें 1 कप मटर खाने से मिल सकता है.

हरी मटर

Credit: Credit name

पत्तेदार हरी सब्जियों में सबसे ज्यादा पोषत तत्व पालक में पाए जाते हैं. पालक की गिनती प्रोटीन वाली सब्जियों में होती है, एक कप में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है.

पालक

Credit: Credit name

ब्रसेल्स स्प्राउट्स भी प्रोटीन के लिए एक अच्छा स्त्रोत है, क्योंकि इसे 1 कप खाने से ही करीबन 3.4 ग्राम प्रोटीन मिलता है.

ब्रसेल्स स्प्राउट्स

Credit: Credit name

सलाद में आर्टिचोक का इस्तेमाल ज्यादा होता है और ये हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. 1 कप आर्टिचोक में तकरीबन 4.9 ग्राम प्रोटीन होता है.

आर्टिचोक

Credit: Credit name

प्रोटीन के लिए आप अपनी डाइट में अस्परगस यानी शतावरी को भी शामिल कर सकते हैं. इसे 1 कप खाने से आपको लगभग 4.4 ग्राम मिलेगा.

अस्परगस

Credit: Credit name

इस लिस्ट में मशरूम भी शामिल है, जिसमें कई पोषक तत्व होते हैं. विटामिन और खनिजों के साथ 1 कप मशरूम में करीबन 4 ग्राम प्रोटीन भी मिलता है.

मशरूम

Credit: Credit name

ब्रोकली भी प्रोटीन के लिए बेहतर विकल्प है क्योंकि 1 कप ब्रोकली खाने से तकरीबन 37 मिलीग्राम प्रोटीन मिलता है.

ब्रोकली

Credit: Credit name