अंडे का फंडा

अंडा इसलिए है सुपरफूड, जानिए इसके 7 फायदे

एक उबले अंडे में 6% विटामिन A, 5% फोलेट, 7% विटामिन B5, 9% फास्फोरस और 22% सेलेनियम पाया जाता है.

pexels.com

अंडे में खूब सारा कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है लेकिन ये ब्लड कोलेस्ट्रॉल को प्रभावित नहीं करता है.

Image Credit

अंडे में कोलीन होता है, कोलीन एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है जो ज्यादातर लोगों को नहीं मिल पाता है.

pexels.com

अंडे में विटामिन A भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो आंखों के लिए जरूरी माना जाता है.

pexels.com

अगर आप वजन कम करने के लिए कम कैलोरी खाना चाहते हैं तो अंडे से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता.

Image Credit

एक बड़े अंडे में 6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. अंडे में अमीनो एसिड भी सही अनुपात में पाया जाता है.

pexels.com

अंडा एलडीएल के छोटे कणों को बड़े में बदल देता है जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

Image Credit