महिलाओं के लिए 8 सुपरफूड
दही
दही पेट के अल्सर और वेजाइनल इंफेक्शन के खतरे को कम करता है. ये हड्डियों को मजबूत बनाता है.
फैटी फिश
फैटी फिश दिल की बीमारियों, स्ट्रोक, हाइपरटेंशन, डिप्रेशन, ज्वाइंट पेन और इंफ्लेमेशन को दूर करती है.
बीन्स
बीन्स प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत है. ये दिल की बीमारियों और ब्रेस्ट कैंसर के खतरे से बचाता है.
लो फैट मिल्क
दूध शरीर में कैल्शियम और विटामिन D की कमी को पूरा करता है. ये शरीर को ऑस्टियोपोरोसिस से बचाता है.
टमाटर
टमाटर में लाइकोपीन होता है. लाइकोपीन ब्रेस्ट कैंसर और दिल की बीमारी से बचाता है.
बेरीज
ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी और क्रैनबेरी में फोलिक एसिड होता है. ये प्रेग्नेंसी में महिलाओं के लिए बहुत जरूरी होता है.
ब्रोकली
ब्रोकली में विटामिन C और बीटा कैरोटीन होता है. इससे कोशिकाओं को मजबूती मिलती है.
एवोकाडो
एवोकाडो बेली फैट को घटाता है. इसमें मोनोसैचुरेटेड फैट और फाइबर होता है जो चेहरे की झुर्रियां कम करता है.
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
यूरिक एसिड बढ़ गया है? सुबह खाली पेट इन चीजों का करें सेवन
टमाटर को इन तरीकों से खाने पर घट सकता है वजन, शरीर में भी आएगी ताकत
वजन घटा सकती है संतरे के छिलके की चाय, बॉडी को भी करेगा डिटॉक्स
घी के साथ इस मसाले को खाने से वजन हो सकता है कम, शरीर को भी मिलती है ताकत