7 सबसे स्ट्रॉन्ग शराब,  एक नीट घूंट पीना भी जानलेवा!

8 March, 2022

शराब प्रेमियों की पसंद और उनकी जेब के मुताबिक बाजार में विभिन्न किस्म और तीव्रता के एल्कॉहलिक ड्रिंक्स मौजूद हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बीयर में 4-8% तो कुछ दूसरी किस्म की शराब में 40% से ज्यादा एल्कॉहल की मात्रा होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भारत में तो आम तौर पर 50 फीसदी से ज्यादा तीव्रता वाले ड्रिंक्स की कल्पना भी नहीं की जाती. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में एल्कॉहल से सराबोर ऐसे ड्रिंक की कल्पना कीजिए, जिसकी सीधे एक घूंट नीट पीने पर लोगों की जान पर बन आए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जी हां, ऐसे कई ड्रिंक्स दुनिया में उपलब्ध हैं, जिनमें हैरान करने वाली मात्रा में एल्कॉहल प्रतिशतता है. आइए जानते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पोलैंड में बनी वोदका पोलमॉस स्पिरिटस रेक्टिफिकोवानी में 96% एल्कॉहल होता है. इसे पीने से मौत होने की घटना हो चुकी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Everclear 190 मक्के से तैयार अमेरिकी स्पिरिट है, जिसमें 95% एल्कॉहल है. अमेरिका के कई राज्यों में इस पर बैन लग चुका है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Balkan 176 Vodka वोदका सर्बिया में तैयार होती है. इसमें 88 प्रतिशत एल्कॉहल है. इसकी बोतल पर13 अलग-अलग किस्म की स्वास्थ्य संबंधित चेतावनियां दर्ज होती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ब्रुख़लाडी एक्स4 स्कॉटलैंड में तैयार व्हिस्की है. इसमें एल्कॉहल की मात्रा 92% होती है. दावा है कि यह अभी तक की बनी सबसे स्ट्रॉन्ग सिंगल मॉल्ट विस्की है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इटली की Hapsburg Absinthe XC में 89.9% एल्कॉहल है. इसकी बोतल पर13 अलग-अलग किस्म की स्वास्थ्य संबंधित चेतावनियां दर्ज होती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Sunset Very Strong Rum कैरेबियन द्वीप सेंट विंसेन्ट में बनी है. इस रम में 84.5% प्रतिशत एल्कॉहल होती है. बारटेंडर इसे सीधे पीने से मना करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Bacardi 151 कैरेबियन द्वीप प्यूरिटो रिको में तैयार रम है, जिसमें 75.5% एल्कॉहल है. यह इतनी ज्वलनशील है कि आग लगने से रोकने के लिए ऐसा किया जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram