शराब प्रेमियों की पसंद और उनकी जेब के मुताबिक बाजार में विभिन्न किस्म और तीव्रता के एल्कॉहलिक ड्रिंक्स मौजूद हैं.
बीयर में 4-8% तो कुछ दूसरी किस्म की शराब में 40% से ज्यादा एल्कॉहल की मात्रा होती है.
भारत में तो आम तौर पर 50 फीसदी से ज्यादा तीव्रता वाले ड्रिंक्स की कल्पना भी नहीं की जाती.
ऐसे में एल्कॉहल से सराबोर ऐसे ड्रिंक की कल्पना कीजिए, जिसकी सीधे एक घूंट नीट पीने पर लोगों की जान पर बन आए.
जी हां, ऐसे कई ड्रिंक्स दुनिया में उपलब्ध हैं, जिनमें हैरान करने वाली मात्रा में एल्कॉहल प्रतिशतता है. आइए जानते हैं.
पोलैंड में बनी वोदका पोलमॉस स्पिरिटस रेक्टिफिकोवानी में 96% एल्कॉहल होता है. इसे पीने से मौत होने की घटना हो चुकी है.
Everclear 190 मक्के से तैयार अमेरिकी स्पिरिट है, जिसमें 95% एल्कॉहल है. अमेरिका के कई राज्यों में इस पर बैन लग चुका है.
Balkan 176 Vodka वोदका सर्बिया में तैयार होती है. इसमें 88 प्रतिशत एल्कॉहल है. इसकी बोतल पर13 अलग-अलग किस्म की स्वास्थ्य संबंधित चेतावनियां दर्ज होती हैं.
ब्रुख़लाडी एक्स4 स्कॉटलैंड में तैयार व्हिस्की है. इसमें एल्कॉहल की मात्रा 92% होती है. दावा है कि यह अभी तक की बनी सबसे स्ट्रॉन्ग सिंगल मॉल्ट विस्की है.
इटली की Hapsburg Absinthe XC में 89.9% एल्कॉहल है. इसकी बोतल पर13 अलग-अलग किस्म की स्वास्थ्य संबंधित चेतावनियां दर्ज होती हैं.
Sunset Very Strong Rum कैरेबियन द्वीप सेंट विंसेन्ट में बनी है. इस रम में 84.5% प्रतिशत एल्कॉहल होती है. बारटेंडर इसे सीधे पीने से मना करते हैं.
Bacardi 151 कैरेबियन द्वीप प्यूरिटो रिको में तैयार रम है, जिसमें 75.5% एल्कॉहल है. यह इतनी ज्वलनशील है कि आग लगने से रोकने के लिए ऐसा किया जाता है.