इन 5 तरीकों से मेथी के बीजों के सेवन से होगा तेजी से वेट लॉस, शुगर भी रहेगी कंट्रोल में

मेथी के बीजों में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम समेत कई विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं.

इसके अलावा, इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर्स, प्रोटीन, स्टार्च, शुगर, फॉस्फोरिक एसिड जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं.

मेथी के बीजों के सेवन से मेटाबॉलिज्म सही रहता है. इसका सेवन मोटापे से छुटकारा दिला सकता है. साथ ही ये आपके ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता है.

हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप मेथी के दानों को अपनी डाइट में 5 तरीके से इस्तेमाल कर परफेक्ट तरीके से वेट लॉस का टारगेट हासिल कर सकते हैं.

रात में तांबे के बर्तन में मेथी के बीज को भिगो कर रख दें. सुबह उठकर उसका पानी पिएं.

ये पानी आपका पाचन तंत्र सही रखेगा. बेहतर मेटाबॉलिज्म के चलते आपका वजन भी कम होगा.

आप रोजाना मेथी की चाय का सेवन भी कर सकते हैं. इसके लिए एक बर्तन में पानी लें. उसमें एक चम्मच मेथी का बीज डाल गर्म करें.

चाय के फ्लेवर के लिए चायपत्ती और मिठास के लिए शहद डाल दें. कुछ ही मिनटों में आपकी चाय तैयार. अब इसका आनंद लें.

आप मेथी के बीजों को रोस्ट कर सलाद और रायते के साथ सेवन कर सकते हैं.

देसी घी के साथ मेथी के बीजों का तड़का लगाकर इसे दाल सब्जी और करी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

आप स्प्राउट्स के साथ भी मेथी के बीजों का सेवन कर सकते हैं. ये आपकी इम्यूनिटी को और मजबूत करेगा.