जहर से कम नहीं हैं ये 5 ड्रिंक्स, पीना करें बंद, डॉक्टर ने बताए नुकसान

07 Aug 2025

Photo: AI-generated

समय के साथ लोगों का खान-पान भी काफी बदल चुका है और डाइट में कई ऐसी चीजें शामिल हो गई हैं जो हमारी सेहत के लिए ठीक नहीं है. 

Photo: AI-generated

क्या आप भी रोजाना डाइट में ड्रिंक का सेवन करते हैं,बाजार में कई तरह की ड्रिंक मौजूद हैं. मगर क्या वो हमारी सेहत के लिए ठीक हैं,ये बड़ा सवाल है. 

Photo: AI-generated

ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट ने ऐसी 5 ड्रिंक्स के बारे में बताया है जो हमारी बॉडी के लिए किसी जहर से कम नहीं है. आइए जानते हैं कि वो कौन-सी ड्रिंक्स हैं, जिनका सेवन हमें तुरंत बंद कर देना चाहिए.

Photo: freepik

 न्यूरोलॉजिस्ट जेनिन बॉवरिंग ने ऐसी 5 टॉक्सिक ड्रिंक्स के बारे में बताया. जो हमारी बॉडी के लिए किसी जहर से कम नहीं है. ये धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं.

Photo: Instagram /@doctorjanine

बीयर-वाइन में ग्लाइफोसेट हो सकता है, ये एक हर्बिसाइड है, जिसके जरिए इंटेस्टाइन को नुकसान हो सकता है. लिवर, हार्ट और ब्लड प्रेशर से लेकर डाईजेशन पर शराब पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

शराब

Photo: AI-generated

alcohol

इस लिस्ट में पैक्ड फ्रूट जूस का नाम भी शुमार है, क्योंकि इनमें हाई शुगर, सोडियम बेंजोएट, पोटेशियम सोर्बेट जैसे प्रिजरवेटिव होता है. 

पैक्ड फ्रूट जूस

Photo: AI-generated

इसके अलावा स्पोर्ट्स ड्रिंक्स का सेवन भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसमें चीनी भारी मात्रा में होती है. शुगर फ्री में आर्टिफिशियल शुगर मौजूद होती है.  

स्पोर्ट्स ड्रिंक्स 

Photo: AI-generated

डाइट सोडा में मौजूद शुगर सब्स्टिट्यूट मेटाबॉलिज्म को बिगाड़ सकते हैं और इससे वजन भी बढ़ जाता है. लंंबे समय तक इसका सेवन करने पर डायबिटीज और हार्ट डिजीज भी कई गुना बढ़ सकता है.

डाइट सोडा 

Photo: AI-generated

बॉरिंग ने बताया, 'मौसम के बिना ये परेशानी पैदा कर सकता है. थोड़ी शुगर के साथ इसमें ड्यूटेरियम भी होता है जो वक्त के साथ आपकी एनर्जी को कम कर सकता है.'

नारियल पानी

Photo: AI-generated