बर्तन धोते समय अगर आप भी करते हैं ये 5 गलतियां, तो पड़ सकते हैं बहुत बीमार

बर्तन धोते समय कई लोग हाइजिन का ख्याल नहीं रखते हैं.जल्दबाजी में बर्तन को उस तरीके से नहीं धुलते हैं जैसी जरूरत होती है.

अगर आप बर्तन धोते समय प्रॉपर हाइजिन का ख्याल नहीं रखते हैं, तो उस बर्तन में परोसा गया खाना खराब हो सकता है.

इन बर्तन में रखे गए पकवान से बदबू आ सकती है. साथ ही इसमें हानिकारक बैक्टेरिया जगह बना सकते हैं.

हम आपको बर्तन धुलते समय आपकी तरफ से होने वाली 5 गलतियों के बारे में बता रहे हैं.

अगर आप बर्तन धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे अभी रोक दें.

गर्म पानी से आप बर्तन में चिपके ग्रीस को हटा सकते हैं, लेकिन ये आपके हाथों के लिए सही नहीं. इससे हाथों में ड्राइनेस आ सकती है.

कई लोग बर्तन धुलते वक्त सोप का अधिक इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें धोने में परेशानी होती है. 

वहीं, अगर गलती से सोप का थोड़ा सा अंश बर्तन पर छूट जाए तो उसमें परोसे जाने वाले भोजन का स्वाद खराब हो सकता है.

Credit: Credit name

अधिकतर लोग बर्तन धोते समय वही, गंदा स्पॉन्ज बार-बार यूज करते हैं.इससे बर्तन पर बैक्टेरिया जगह बना सकते हैं.

बर्तन धोने से पहले आप सिंक को सही से साफ नहीं करते हैं तो भी यूटेंसिल्स पर बैक्टेरिया पनप सकते हैं.

अगर आप बर्तन धोने के बाद उसे सही से ड्राई नहीं करते हैं तो भी उसमें बैक्टेरिया आसानी से जन्म ले सकते हैं.